
जालंधर कैंट (गुलाटी)। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में कैंट में श्री राम बागल कमेटी की ओर से विशाल शोभायात्रा श्री सनातन धर्म श्री शिव मंदिर मोहल्ला नंबर 27 से निकाली जायेगी। इस बात की जान कारी देते हुए काला अग्रवाल ने बताया कि 9 मार्च को जागो निकाली जायेगी और 10 मार्च को भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसमें दिल्ली, मरेठ व जालंधर की सुंदर व आर्कषण झाकियां देखने योग्य होगी। उसने बताया कि शोभायात्रा में फूलों से सजी भोले बाबा की पालकी तथा दिल्ली का बैड देखने योग्य होगा। इसके साथ ही अन्य झांकियां भी शोभायात्रा में आर्कषण का केंद्र होगी। 11 मार्च को राम बाग दीपनगर में शिवरात्रि का उत्सव मनाया जायेगा।