
सतीश कौशल को महासचिव तथा दीनानाथ सूद को सौंपा कोषाध्यक्ष का दायित्व
कालोनी को साफ सुथरा बनाना एवं पूर्ण सुरक्षा दिलवाना पहली प्राथमिकता – सतीश कौशल रामबली सिंह
बददी/सचिन बैंसलः आखिरकार लम्बी जददोजहद के बाद फेस 2 वेलफेयर सोसाईटी को नया अध्यक्ष मिल ही गया। दरअसल जून 2020 को पुरानी सोसाईटी का कार्यकाल समाप्त हो गया था, परन्तु कोविड महामारी के चलते नये चुनाव विलम्ब से करवाये गये। 31 जनवरी को कानूनी सलाहकार सुमित शर्मा ने जब आमसभा बुलाई तो तीन प्रधान पद के उम्मीदवार होने के कारण सर्वसम्मति नहीं बन पाई तथा नई चुनावी तिथि 21 फरवरी को सुनिश्चित की गई। परन्तु 21 फरवरी को भी तीन-चार प्रधान बनने के इच्छुक होने के कारण बैठक बेनतीजा रही। और आम जनसभा की बैठक मुख्य चुनावी अधिकारी अरूण शर्मा की अध्यक्षता में 14 मार्च को मुकर्रर की गई। लेकिन आज भी अध्यक्ष पद उम्मीदवार के लिए पांच नाम संजीव कौशल, सुरेन्द्र शर्मा, रामबली सिंह, सतीश कौशल, कर्नल पीजेएस भल्ला मैदान में थे। आरओ अरूण शर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए पांच नाम होने के कारण चुनाव वोटिंग प्रक्रिया के माध्यम से करवाने का सुझाव दिया। जिसपर सेवानिवृत रमीत फौजी ने कर्नल पीजेएस भल्ला को अध्यक्ष बनाने की सिफारिश की जिसका अनुमोदन डीएन सूद ने किया तथा एक साथ पुरा हाल तालियों से गुंज उठा और अन्तत: लम्बी जददो जहद तथा खींच तान के बाद सर्वसम्मति से कर्नल भल्ला को दो वर्षों के लिए प्रधान चुन लिया गया।वहीं दूसरी ओर महासचिव पद के एकमात्र उम्मीदवार सुमित शर्मा में अपना नाम वापिस लेते हुए प्रधान पद के उम्मीदवार सतीश कौशल को महासचिव बनाने का प्रस्ताव रखा जिसका पूर्व प्रधान संजीव बस्सी ने अनुमोदन किया। इसी तरह सर्व सम्मति से ही कोषाध्यक्ष के लिए दीनानाथ सूद को चुना गया है। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद रामबली सिंह, कानूनी सलाहकार सुमित शर्मा तथा प्रेस सचिव सुरेन्द्र शर्मा को बनाया गया है।
सर्व सम्मति से कर्नल भल्ला को प्रधान चुनने के बाद उन्होंने सभी कालोनी वासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है वह उस पर पूरी निष्ठा के साथ कार्य करते हुए खरा उतरेंगे तथा हाउसिंग बोर्ड में रूके हुए कार्यों को पूरा करवाने के लिए सभी का सहयोग लेते हुए उनमें तेजी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं का बहुत बडा योगदान होता है इसी तरह सोसाईटी के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए महिलाओं की सक्रियता सुनिश्चित की जाएगी तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाओं को जोडा जाएगा। महासचिव सतीश कौशल, उपाध्यक्ष रामबली सिंह ने कहा कि कालोनी को साफ सुथरा बनाना एवं पूर्ण सुरक्षा दिलवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर द्विवार्षिक आमसभा चुनाव में पहली बार सबसे ज्यादा करीब डेढ सौ से अधिक सदस्य मौजूद रहे।