जालंधरः नौजवानों में विदेश जाने का रुझान काफी ज्यादा होने के कारण कई लोग इसका फायदा उठाकर भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बना लेते हैं। ताज़ा मामला महानगर की दादा कॉलोनी से सामने आया है जहां पर एक युवक को कनाडा में सैलून की जॉब दिलवाने का झांसा देकर 2.24 लाख की ठगी की गई है। इस मामले में पंचकूला की रमनदीप कौर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
दादा कॉलोनी के रहने वाले सागर ने बताया कि उनके दोस्त की परिचित रमनदीप कौर ने उनसे कनाडा में सैलून खोले जाने की बता कही ओर कहा था सैलून के लिए स्टाफ की जरूरत है। रमनदीप में उनको कनाडा में जॉब का ऑफर दिया। सागर ने बताया कि उसके झांसे में आकर उन्होंने वीजा प्रक्रिया के लिए रमनदीप के खाते में अलग-अलग समय में 224350 रुपए ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद रमनदीप ने कहा कि जो सैलून कनाडा में बनना था उसका काम नहीं बना। सागर ने रमनदीप पर आरोप लगाया कि जब मैंने अपने पैसे वापिस मांगे तो उन्होने पैस नहीं लौटाए।