
जालंधर कैंट (गुलाटी)। कोरोना वायरस के मरीजों की गिनती आये दिन बढ रही है और इसके मदेनजर जिला प्रशासन ने रात का कफ्यर्यू लगा दिया गया है। लेकिन दिन के समय आम जनता में मास्क व सोशल डिस्टेसिंग को लेकर बड़ी लापरवाही देखी जा रही है। बाजारों में या अन्य समाजिक, धार्मिक राजिनितक कार्यक्रमों में लोग बिना मास्क के घूमते देखे जा सकते है और सोशल डिस्टेंसिंग की भी किसी तरह की पालना नहीं की जा रही है। यही कारण आये दिन करोना वायरस के मरीजों की गिनती आये दिन बढ रही है। प्रशासन को दिन के समय भी मास्क व सोशल डिस्टेसिंग को लेकर कुछ सख्ती करने की जरुरत है तथा सोशल डिस्टेसिंग को लेकर सभी तरह के धार्मिक, समाजिक व राजिनितक कार्यक्रमों में भीड को कट्रोल करने की कोशिश करनी चाहिए।