
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। बंगाल का चुनाव बीजेपी के लिए नाक का सवाल बन गया है। बंगाल को लेकर बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक सुबह 4 बजे तक चली। आज पुरुलिया में पीएम मोदी की रैली भी है।
नंदीग्राम में धर्मेंद्र प्रधान की रैली थी। इस बार के विधानसभा चुनाव में यह सीट हाई प्रोफाइल है। यहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुवेंदु अधिकारी की चुनौती स्वीकार करते हुए पर्चा भरा है। नंदीग्राम में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हुई है। यहां केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के सामने बीजेपी कार्यकर्ता का सिर फोड़ दिया गया।