
जालंधर कैंट (गुलाटी)। भाजपा नेता शिव दयाल चुघ की मौत उनके पीछे कई सवाल खड़े कर गई है जिसका जबाव पुलिस ढूंढ रही है। हालंकि चुघ की मौत अभी तक एक हादसा लग रही है, लेकिन इस हादसें को सुसाईड की आंशका से भी देखा जा रहा है।
पुलिस की माने तो ट्रेन के चालक का कहना है कि एक शक्स रेल लाईन लाईन पार करते समय ट्रेन से टकराया। अब सवाल उटता है कि शिव दयाल चुघ अगर अर्वन एस्टेट में रहते थे तो रामामंडी में सैर करने किसी लिए गये और वहां से रेल लाईन तक किस लिए पहुंचे। बताया जाता है कि उनकी कार उनका चालक चलता था तो वह खुद कार चला कर क्यों गये।
वह अपने साथ अपना फोन या कोई पर्स साथ लेकर क्यों नहीं लेकर गये। इस तरह के कई सवाल उनकी मौत बाद खडे ह रहे जो इनकी मौत को महज एक हादसा न मान कर सुसाईड़ को ओर इशारा कर रहे है। आज सुबह जब जालंधर कैंट जीआरपी के एएसआई कैलश चंद से बात की गई तो उन्होने बताया कि शिव दयाल चुघ के परिवार वालों का कहना है कि वह सुबह सैर करने लिए गये और उनका किसी के साथ कोई झगड़ा या फिर अपासी विवाद नहीं था और परिवारिक तौर पर भी सब कुछ ठीक ठाक था। उन्होने बताया कि यह एक रेल हादसा था जिसमें उनकी मौत हो गई।