नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक युवक ने उनपर लिक्विड फेंक दिया। बाद में पता चला कि वह पानी है।
Arvind Kejriwal पर फिर हमला, पदयात्रा के बीच युवक ने फेंका लिक्विड, मचा हड़कंप, देखें वीडियो
Arvind Kejriwal attacked again, youth throws liquid during padyatra, creates panic#CycloneFengal #TamannaahBhatia #Kejriwal #ArvindKejriwal #Delhi pic.twitter.com/7hiNViAWAx
— Encounter India (@Encounter_India) November 30, 2024
जैसे ही युवक ने केजरीवाल पर पानी फेंका, वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़ उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को भीड़ से बचाया और उसे लेकर पुलिस स्टेशन चली गई। आरोपी की पहचान अशोक झा के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान एक शख्स ने अरविंद केजरीवाल पर पानी फेंकने की कोशिश की, जिसके बाद पदयात्रा में तैनात दिल्ली पुलिस के जवानों ने तुरंत उस शख्स को हिरासत में ले लिया।
राजधानी में अगले साल होंगे विधानसभा चुनाव
राजधानी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल इन दिनों रोजाना पदयात्रा कर रहे हैं। इसी कड़ी में केजरीवाल आज ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा कर रहे थे।