
जालंधर (अनिल वर्मा)। नकोदर रोड पर स्थित दोआबा स्कूल के बाहर लगे एक विवादित बोर्ड से गुस्साए रविदास समाज के लोग आधी रात को सड़कों पर उतर आए और वार्ड नं 20 से कांग्रेस पार्टी की पार्षद जसलीन सेठी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। आरोप है की गुरु रविदास महाराज के प्रकाश पर्व की खुशी के चलते अपनी राजनीति चमकाने वाले नेताओ ने पूरे शहर में फ्लेक्स बोर्ड लगाए है जिसमे कई जगह गुरु साहब की बेअदबी की गई है।

दोआबा स्कूल के बाहर लगे बोर्ड पर गुरु रविदास की तस्वीर के ऊपर सांसद संतोख सिंह चौधरी, विधायक राजिंद्र बेरी, विधायक सुशील रिंकू, विधायक परगट सिंह, विधायक बाबा हेनरी तथा मेयर जगदीश राजा की तस्वीरें लगाई गई है और गुरु रविदास की तसवीर के बराबर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तसवीर लगाई गई है।
कांग्रेसी पार्षद जसलीन सेठी के खिलाफ आधी रात को सड़कों पर उतरा गुरु रविदास समाज VIDEO
यह बोर्ड पुखराज कंपनी द्वारा महिला पार्षद जसलीन सेठी को स्पोंसर किया बताया जा रहा है जिसमे उनकी तसवीर भी लगी हुई है।
प्रदर्शन कर रहे सैंकड़ों लोग महिला पार्षद जसलीन सेठी के खिलाफ मामला दर्ज कराने पर अड़े रहे। मौके पर पहुंचे ACP वैस्ट पुलिस टीम के साथ पहुंचे और कारवाई करने का आश्वासन दिया और मामला शांत करवाया।
फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि यह किसने बनाया था और किसने स्पॉन्सर किया था।अभी तक जसलीन सेठी का पक्ष सामने नही आया है।
