
आदमपुर (गणेश शर्मा)। नगर काउंसलर आदमपुर चुनाव में कांग्रेस की एक बड़ी जीत होने पर मोहिंदर सिंह केपी ने सभी कौंसलरों को सम्मानित किया और आदमपुर में विकास के काम शुरू करवाए।
इस मौके पर एक बड़े गुट में कांग्रेस समर्थक शामिल हुए। जैसे कि दर्शन सिंह करवल, हरजिन्दर सिंह करवल, राजेश कुमार राजू, गुरदीप सिंह, प्रहार कालरा चेयरमैन मार्केट कमेटी आदमपुर, भूपेंद्र सिंह पिंदा और महेंद्र सिंह केपी ने कहाकि अगर हमें आदमपुर वासियों का सहयोग मिलता रहा तो हम आदमपुर का विकास ऐसे ही करते रहेंगे।