
नई दिल्ली। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के 84 स्कूलों को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। दरअसल इन स्कूलों के 80 शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह फैसला लिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि पौड़ी गढ़वाल में पांच ब्लाकों के 84 स्कूलों के 80 शिक्षक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी शिक्षक खिरसू, कोट, पोबो, कलजिखाल जिले में पढ़ा रहे थे। आपको बता दें कि राज्य में 2 नवंबर को दोबारा स्कूल खोले गए हैं।
राज्य हेल्थ सेक्रेटरी अमित नेगी ने बताया कि इन सभी 13 जिलों के मजिस्ट्रेट को राज्य सरकार से निर्देश दिए गए है कि स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों का कोविड-19 टेस्ट करें। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने भी मानक संचालक प्रक्रिया जारी की हुई है।
राज्य हेल्थ सेक्रेटरी ने लोगों को यह भी बताया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को देखते हुए सावधान रहें, यह सर्दियों में दोबारा फेल सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारों के सीजन को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉलों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।