
मंडी /सुशील पंडित। निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में जिला पुलिस को जिन 34 लोगों के मोबाईल लोकेशन की जानकारी मिली थी उन्हें पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। इनमें से 30 लोग वो थे जो निजामुद्दीन गए थे लेकिन तबलीगी जमात में शामिल होने नहीं बल्कि अपने किसी अन्य कार्य से वहां गए थे। जबकि चार लोग वो हैं जो तबलीगी जमात में शामिल होने गए थे और वहां से 9 व 10 मार्च को वापिस आ गए थे। इन सभी को पुलिस ने होम क्वारंटाइन कर दिया है। इनके अलावा 30 लोग मंडी जिला के ऐसे थे जिनकी मोबाईल लोकेशन निजामुद्दीन के पास पाई गई थी।
मंडी जिला पुलिस को जब इन मोबाईल नंबरों की जानकारी मिली तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाही करते हुए सभी को ट्रेस कर लिया। यह सभी हिंदू बताए जा रहे हैं, जो निजामुद्दीन तो गए थे क्योंकि निजामुद्दीन के पास ही रेलवे को बहुत बड़ा जंक्शन भी है। इस कारण ही इनकी मोबाईल लोकेशन वहां पर पाई गई थी।एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जो मोबाईल नंबर जिला पुलिस को प्राप्त हुए थे उन सभी की जांच कर ली गई है। इनमें से कोई भी तबलीगी जमात में नहीं गया था।