
लुधियानाः शेरपुर इलाके की बिहारी कालोनी में दो पक्षों में विवाद होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार हिंदू- मुस्लिम भाईचारे में तेज झड़प हुई है। दोनो पक्षों में विवाद इतना बड़ गया कि दोनो पक्षों की तरफ से एक-दूसरे पर ईट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। घटना की वीडियो वाहां पर मौजूद लोगों ने बनाकर वायरल कर दी।
Punjab News: 2 पक्षों में हुआ विवाद जमकर चले ईंट- पत्थर, देखें वीडियो#Hindu #Muslim #VIDEO #viralvideo #Punjab #NEWS #LatestNews #BREAKING pic.twitter.com/Y0JhWVUiSW
— Encounter India (@Encounter_India) March 14, 2025
वहीं घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी है। इस घटना से इलाका वासियों में दहश्त का माहोल पाया जा रहा है।