पुराना मंदिर फोरलेन की जद में आ जाने से हुआ नए मंदिर का निर्माण
मंत्रोच्चारण के साथ हुए भोले और राम दरबार की मूर्ति स्थापना
बददी\सचिन बैंसल: ग्राम पंचायत मलपुर के तहत गांव मलकूमाजरा में शिव गौरी मंदिर में मूर्ति स्थापना की गई। यहां पर स्थापित प्राचीन मंदिर फोरलेन की जद में आ गया था जिससे कमेटी ने निर्णय लिया था अब मंदिर को सडक़ से पीछे हटकर बनाया जाएगा। मंदिर समिति ने दो साल की कडी मेहनत करके अब नए सिरे से भव्य शिव मंदिर तैयार किया है वहीं एक मंदिर द्वार भी आकर्षक तरीके से बनाया गया है। यहां पर 13 नवंबर से पाठ शुरु हो गया था जिसकी रविवार को पूर्ण आहुति डाली गई। हवन से पहले पंडितों व आचार्यों ने विधि विधान व मंत्रोच्चारण के बीच भगवान शिव की प्रतिमा व शिव लिंग की स्थापना की वहीं राम दरबार, गणेश व नंदी को भी स्थापित किया गया। मंदिर कमेटी के संयोजक संजीव ठाकुर ने बताया कि हमारा पुराना मंदिर फोरलेन में आ गया था और हमने उसको तोड भी दिया लेकिन नालागढ़ प्रशासन ने कमेटी को आज तक मुआवजा नहीं दिया। समस्त लोगों व ग्राम वासियों से मिलकर नए मंदिर की स्थापना आज धूमधाम से गाजे बाजे के साथ हुई। पूर्ण आहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसको दूर दराज से आए लोगों ने ग्रहण किया।