दोपहर बाद अटूट लंगर लगेगा
बददी/सचिन बैंसल: बददी के साथ लगते हरियाणा की सीमा पर सीतो माजरा में 21 मार्च को स्वामी बाल योगी के जगतगुरू के बेकुंठोत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
ऋषि आश्रम सीतोमाजरा (मडंावाला) में सुबह दस से 12 बजे तक स्वामी बालयोगी महाराज गुरूतत्व की जानकारी देंगे। उनके अनुसार गुरू के दो रूप होते है। शास्त्र पाणी व शस्त्र पाणी। संसार को बैलेंस करने के लिए कभी भी गुरू को अपने हाथ में हथियार भी उठाना पड़ता है। और कई बार ज्ञान के माध्यम से भी अपने भक्तों को उद्धार करते है। गुरू तत्व नष्ट होता है। यह नित्य जीव है। इस अवसर पर स्वामी बालयोगी भजन कीर्तन भी करेंगे। दोपहर 12 बजे के बाद अटूट लंगर लगेगा जिसमें सभी आश्रम के अनुयायी प्रशाद ग्रहण कर बाल योगी महाराज का आर्शिवाद ग्रहण करेंगे।