पर्यटन विभाग से की लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश
बद्दी/सचिन बैंसल। जिला पुलिस बद्दी की ओर से नालागढ़ के होटल शगुन में चोरों को शरण देने के मामले में नोटिस थमा दिया गया। वहीं बद्दी के कृष्णा होटल को रेप मामले में लापरवाही बरतने में निशाने पर लिया है। पुलिस ने सरकार से दोनों होटलों को धारा 1867 सरवन की अवहेलना करने के आरोप में लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है। पुलिस की इस कार्यवाही से नालागढ़ के अन्य होटलों प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि नालागढ़ के शगुन होटल प्रबंधकों ने बीते दिन कार चोरों को बिना उनकी पहचान दर्ज की होने होटल में कमरा दिया था। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि होटल प्रबंधकों ने नियमों के खिलाफ कार्य करके वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को होटल में रहने के लिए कमरा दिया। जबकि नियमानुसार होटल में आए किसी भी व्यक्ति से उसका पहचान पत्र मोबाइल नंबर या अन्य कोई दस्तावेज रजिस्टर में दर्ज करना होता है लेकिन होटल में किसी भी सदस्य का नाम बिना दर्ज किए उन्हें शरण दे दी थी। वाहन चोर गिरोह के सदस्य अपनी स्विफ्ट कार में नालागढ़ होटल में पहुंचे थे और उन्होने यहां रात बिताई। इसके बाद चोरों ने इस गैंग ने हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से वाहन चुराकर राजस्थान और दिल्ली के चोर बाजार में बेच दिया था। चोरी की इस घटना में अप्रत्यक्ष तौर पर होटल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। वहीं दूसरी ओर साई रोड पर स्थित कृष्णा होटल में रेप के दो आरोपियों को कमरा दिया था जो कि अपने साथ एक नाबालिग कन्या को लाए थे। होटल मालिक ने सिर्फ एक आरोपी का नाम दर्ज किया है वहीं दूसरे आरोपी का कोई भी नाम दर्ज नही किया एसपी ने कहा कि प्रदेश के पर्यटन विभाग को शगुन होटल नालागढ़ रोड स्थित का लाइसेंस रद्द करने के लिए लिखा गया है ताकि अन्य होटल वालों को भी सबक मिल जाए। उन्होंने बताया कि इस तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसी कड़ी में धारा 188 सरकार के नियमों की पालना करने के एवज में उन्हें नोटिस दिया गया।