अमृतसरः शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की जेल में हुई इंटरव्यू को लेकर आप सरकार पर दोष लगाते हुए सीएम मान से इस्तीफे की मां की थी। अब इस मामले में तलबीर सिंह गिल ने एक वीडियो बनाकर इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। अपनी वीडियो में वह शिरोमणी अकाली दल की सरकार में हुई घटनाओं को बताते हुए कह रहै हैं कि तब मुख्य मंत्री साहक का इस्तीखा कयों नहीं मांगा गया।
अपनी वीडियो में तलबीर सिंह गिल ने काह कि मैनें बिक्रम सिंह मजीठिया मजीठीया की एक वीडियो देखी जिसमें उन्होंने का की पंजाब में लोगों को गैंगस्टरों की धमकीयां आ रही हैं, साथ ही इस वीडियो में बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि वह उस पुलिस अफ्सर को शाबाशी देना चाहते हैं जिन्होंन यह बयान दिया कि लारेंस बिश्नोई की इंटर्वुयू खरड़ में हुई थी। इसका जवाब देते हुए तलबीर सिह गिल ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल की सरकार के समय भी लोगों को गैंगस्टरों की धमकीयां आती थी ओर उस समय भी हमने अपने करीबी को सिक्योरटी दिलाते रहै हैं।
इस वीडियो में बिक्रम सिंह मजीठिया के लारेंस बिश्नोई वाले बयान पर पलटवार करते हुए तलबीर सिंह गिल ने कहा कि शिरमणी अकाली दल के समय 27 नवंबर 2016 को नाभा जेल ब्रेक हुई थी उस समाय सीएम साहब से इस्तीफा क्यों नहीं मांगा गया। उन्होंने अपनी वीडियो में ओर भी घटनाओं का ज़िक्र किया जो शिरोमणी सरकार के समया हुई थी। उन्होंने बिक्रम सिंह मजीठिया को घेरते हुए कहा की उस समय आपने सीएम साहब का इस्तीफा क्यों नहीं मांगा। उन्होंने कहा कि हमें हर एक घटना को लेकर सीएम का इस्तीफा नहीं मांगने चाहिए। तलबीर सिंह गिल ने कहा कि बिक्रम सिंह मजीठिया को अपनी पार्टी के बारे में सोचना चाहिए न कि दुसरी पार्टीयों पर इल्ज़ाम लगाने चाहिए।