अमृतसरः पंजाब में लगातार गोलियां चलने के मामले सामने आ रहे है। वहीं डीएसपी चोगावां कार्यालय के अंतर्गत आने वाले लोपोके, कोहाली और चैनपुर कस्बे में अंधाधुंध गोलीबारी हुई। वहीं घटना में 3 लोगों के घायल होने की सूचना सामने आई है। वहीं सरकारी अस्पताल लोपोके में उपचाराधीन कांग्रेस सदस्य पूरन सिंह ने बताया कि कल मैं और मेरा बेटा अजयपाल सिंह कोहाली दुकान पर बैठे थे।
इसी दौरान काका सिंह, रामू, करण, राजवीर, सैली ने घातक हथियारों से हमला कर दिया और बाबा बलजीत सिंह ने गोलियां चलाकर मुझे घायल कर दिया। आरोप है कि हमलावारों ने उसके 2 मोबाइल फोन और नकदी भी छीन ली। पीड़ित का कहन है कि उसने गोली का खोल बरामद करके पुलिस को दे दिया है।
उन्होंने कहा कि पहले बलजीत सिंह और अन्य लोगों ने लोपोके में गोलियां चलाईं, जिसमें 3 लोग घायल हो गए। इस मौके पर सरपंच लखबीर सिंह व अन्य ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और सरेआम गोलियां चलाकर लोगों में दहशत का माहौल पैदा किया जा रहा है।