अमृतसरः बीते दिन श्री हरिमंदर साहिब के लंगर हाल में एक व्यक्ति लंगर की सेवा करते समय कड़ाही में गिरकर बुरी तरह से जल गया था। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया ओर आज उसकी मौत हो गई। यह व्यक्ति पिछले कई सालों से गुरुद्वारा साहिब में लंगर की सेवा कर रहा था। एसजीपीसी के प्रधान ने भी असप्ताल में जाकर उनका हाल जाना था। व्यक्ति की पहचान बलबीर सिंह गांव लेहल धारीवाल को तौर पर हुई है।
Punjab: श्री दरबार साहिब के लंगर हाल में कढ़ाई में गिरने से व्यक्ति की मौत#Punjab #Man #dies #after #falling #into #frying #pan #Langar #Hall #SriDarbarSahib #watch #video #encounternews pic.twitter.com/1bRomb3qoA
— Encounter India (@Encounter_India) August 10, 2024
गौरतलब है कि बीते दिन सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के लंगर हॉल के अंदर एक बड़ी घटना घटी थी, जिसमें एक व्यकित लंगर बनाते समय कड़ाही में गिर गया था, जिसकी आज असप्ताल में मौत हो गई। यह घटना 3 अगस्त को देर रात 12ः30 हुई थी। इस घटना के दौरान श्राद्धालू 70% से ज्यादा छुलस गया था जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई है।