लुधियानाः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने के मामले सामने आ रहे है। वहीं ताजा मामला बीआरएस नगर से सामने आया है। जहां एनआरआई के घर पर देर रात कार सवार हमलावारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं गोलीबारी की घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। घटना की सूचना थाना सराभा नगर की पुलिस को दे दी गई है।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कोठी के अंदर से गोलियों के खोल बरामद कर आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना सराभा नगर के एसएचओ पवन कुमार ने कहा कि बेलीनो कार में 2 से 3 लोग सवार थे। पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। मामले की जानकारी के देते हुए एनआरआई बीआरएस नगर में राजदीप सिंह ने बताया कि वह करीब 15-20 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया से वापस घर आया था। देर रात को वह घर पर परिवार के साथ सो रहा था।
इस बीच एक सफेद रंग की कार आई। कार पहले गली में गई, फिर युवक बैक करने के बाद एनआरआई की कोठी के सामने कार को लेकर आए। इसके बाद उन्होने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से ज्याद मौके पर फायर हुए। जिस कारण कोठी के अंदर लगे खिड़की के शीशे और अन्य सामान भी टूट गया। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई पुलिस अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है। वहीं इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी तस्वीरे सामने आई है, जिसमें सफेद रंग में आए कार सवार हमलावार वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।