जालंधर, ENS: पुर्तगाल की सड़कों पर हिंदू और सिख धार्मिक चिन्हों की बेअदबी होने का मामला सामने आया है। इस घटना की तस्वीरें भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि सड़कों पर ऊं, सिख धर्म और ईसाई धर्म के चिन्ह दिखाई दे रहे है। जिसको लेकर अब मुद्दा गरमाने लगा है। सड़कों पर बने इन धार्मिक चिन्हों को लेकर लोगों में रोष पाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सड़कों पर बने यह चिन्ह पुर्तगाल के मोंटी गारदों की तस्वीरें है।
कहा जा रहा है कि मोंटी गारदों में रह रहे लोगों ने इस गंभीर मुद्दे को उठाया है। इस दौरान उन्होंने भारतीय सरकार से अपील की है कि वह पुर्तगाल सरकार से बातचीत करके सड़कों पर बनाए गए धार्मिक चिन्हों को हटाने के लिए आग्रह करें। लोगों का कहना है कि सड़कों पर बने धार्मिक चिन्हों से बेअदबी हो रही है। इस दौरान वीडियो जारी करके व्यक्ति ने कहाकि ये धार्मिक चिन्हों के ऊपर से इंसार और जानवर गुजरते है। पुर्तगाल के रहने वाले व्यक्ति ने कहा कि इस सड़क से लोग अपने जानवर लेकर घूमते है।
उन्होंने कहा कि इस सड़क से धार्मिक चिन्ह हटाकर इसे दोबारा से बनाया जाए ताकि किसी भी धर्म को ठेस ना पहुंचे। वहीं अन्य व्यक्ति ने कहाकि यूरोप में यह मुद्दा काफी गर्माया हुआ है। उन्होंने बताया कि 2016 में यह सड़क बनी है। जिसमें धार्मिक चिन्ह सड़क पर बनाए गए है। इससे भारतीय लोगों की धार्मिक भावनाओं के ठेस पहुंची है। ऐसे में व्यक्ति ने अपील की है कि इस सड़क से धार्मिक चिन्ह हटाए जाए।