
18 लाख के गहने, हीरे के आभूषण, नगदी लेकर हुए फरार
मोहाली – आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चोर अकसर बंद घरों को निशाना बनाते है। ऐसा ही मामला मोहाली से सामने आया है। जहां चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर से नगदी और आभूषण चोरी कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार पूरा परिवार अमृतसर माथा टेकने गया हुआ था। जिसके बाद परिवार जालंधर में अपने रिश्तेदार के घर रुक गए।
चोरों ने खरड़ के वार्ड नंबर 5 के रहने वाले गुरप्रीत सिंह के घर को निशाना बनाया। पीड़ित गुरप्रीत सिंह ने बताया कि चोरी की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। गुरप्रीत ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है चोर करीब 2 घंटे तक घर में घूमते रहे, चोरों ने बेखौफ होकर पूरे घर को खंगाला।
उन्होंने बताया कि चोर अलमारी में पड़े करीब साढे 18 लाख के सोने के गहने, हीरे के आभूषण और 50 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए। गुरप्रीत ने बताया कि चोरों ने घर में पड़ी 4 अलमारियां पूरी तरह तोड़ दी और घर में पड़ा सामान भी तोड़ कर गए है।