
अमृतसरः रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर बाज़ारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है। वहीं बाज़ार पूरी तरह से सजे हुए हैं। शहर में रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियों से बाजार सजने लगी है। भाई-बहन के इस पर्व के लिए बहनें अपने भाइयों के लिए राखी खरीद रहीं हैं। बाजार में आकर्षक राखियों की मांग सबसे अधिक है।
इस मौके पर राखी की खरीदारी करने वाली बहनों ने कहा कि यह त्योहार बहनों के लिए बहुत खास होता है और पुरे साल इस त्योहार का इंतज़ार रहता है कि कब यह राखी का त्योहार आएगा ओर हम अपने भाइयों को राखी बांधे। यह त्योहार भाई-वहन के प्रेम का प्रतीक है। इस त्योहार में बहन अपने भाई को राखी बांधकर भगवान से उनके लिए दुआ मांगती हैं ओर भाई भी अपना बहन की रक्षा का वचन देते हैं। इस मौके भाई भी अपनी बहनों को अच्छे-अच्छे तोहफे भी देते हैं। दुकानदारों से बात करने पर उन्होंने बताया कि मोती, सितारे और मौली वाली तरह-तरह की राखियों से बाज़ार सजा हुआ है। उन्होंने कहा की रक्षाबंधन के त्योहार के मौके बहनें बड़े ही उत्साह से अपने भाईयों के लिए राखियां खरीद रही हैं।