लुधियानाः ताजपुर रोड पर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ने बड़ी कार्रवाई करते सरकारी जमीन पर अवैध रूप से किए कब्जों पर पीला पंजा चला दिया है। वहीं प्रशासन ने कार्रवाई करते करीब 70 से 80 झुग्गियों और ढाबों को गिरा दिया है। छुट-पुट लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल की मदद से अधिकारियों ने अवैध निर्माण को गिरा सरकारी स्कूल की दीवार बनाने का काम शुरू करवाया। इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के अतिक्रमणकारियों पर डंडा चलने के बाद लोगों ने अदालत के द्वारा दिए गए स्टे ऑर्डर भी दिखाए।
जानकारी देते दुकानदार कुलदीप सिंह ने कहा कि उसे अदालत से स्टे मिला हुआ है। उसकी इलाके में दुकान है और बिजली का मीटर भी लगा है। मामले में उसका केस चल रहा है। 25 सितंबर को केस की सुनवाई है। कुलदीप ने कहा कि यदि उसकी दुकान सरकारी जमीन पर है तो उसकी दुकान पर बिजली का मीटर क्यों लगाया गया। आज तक अधिकारी उनसे क्या पैसे ठगने के लिए मीटर लगाकर बिल लेते रहे है।
उधर, मामले में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के एक्सईएन नवीन मल्होत्रा ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से PWD के जरिए चार दिवारी करवाई जा रही है। स्कूल साइट और सड़क पर झुग्गियां बनाकर कब्जे किए हुए है। इन कब्जाधारियों को कई बार कह चुके है कि वह झुग्गियां हटा ले। लेकिन आज मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी। इस संबंधी डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी से भी बैठक हुई थी। इस जगह पर कई बार अनाउंसमैंट भी करवा चुके है। जहां तक बात स्टे की है इस बारे कोई सूचना नहीं है। बिजली विभाग ने किस तरह से बिजली के मीटर लगाए है यह पावरकॉम के अधिकारी ही बता सकते हैं।