
जालंधर, ENS: महानगर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा आम जनता की गाड़ी टो करके उनका चालान काटने में पुलिस में जरा देर नहीं करती, लेकिन जब उनके अपने मुलाजिम की गाड़ी नो पार्किंग से टो करने पर कार्रवाई की बात आई तो नियम अलग हो गए। जिसके चलते कोर्ट परिसर के बाहर ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों ने अपने मुलाजिम की गाड़ी छोड़ दी। इस दौरान जब वहां पर लोगों ने विरोध किया कि वह आम जनता की गाड़ी का उसी समय चालान काट देते हो, लेकिन मुलाजिम की गाड़ी है इसलिए आप गाड़ी छोड़ रहे हो।
इसके जवाब में ट्रैफिक पुलिस अधिकारी बात को टालते हुए यह कहता दिखाई दिया कि वह आम जनता की गाड़ी को भी छोड़ देते है। ट्रैफिक अधिकारी से पूछा गया कि जब आप आम जनता की गाड़ी को टो कर लेते है तो पुलिस उस समय गाड़ी को नहीं छोड़ती, लेकिन अब मुलाजिम की गाड़ी छोड़ दी गई। इस बात को जवाब दिए बिना पुलिस अधिकारी मौके से निकल गया। हालांकि लोगों द्वारा मुलाजिम की गाड़ी के खिलाफ कार्रवाई ना किए जाने का काफी विरोध किया गया।