नई दिल्ली – बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने बहन के पति की गोली मारकर हत्या कर दी और तलवार से उसका हाथ काट दिया।मृतक की पहचान अंकित जाट के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार अपने दोस्तों के साथ मिलकर भाई ने इस वारदात को अंजाम दिया। मामला झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ इलाके का है। झुंझुनू एसपी राजश्री वर्मा ने बताया कि मोनिका (21)निवासी जाखोद, कुशलपुरा ने घर से भागकर लव मैरिज की थी। इस शादी से मोनिका का भाई रिंकू राजपूत निवासी कुशलपुरा नाराज चल रहा था।
मृतक अंकित की पत्नी मोनिका ने जब से उसने अंकित के साथ शादी की है, तब से उसका भाई रिंकू राजपूत लगातार धमकियां दे रहा था। दो बार पहले भी घर पर आकर धमकी दे चुका था। मोनिका ने बताया कि उसके भाई रिंकू को चोरी के एक मामले में करीब 1 साल पहले बुहाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जब वे बुहाना रिंकू से मिलने गए थे, तब अंकित की गाड़ी किराए पर करके लेकर गए थे। तभी से उसकी जान-पहचान हो गई। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया। 14 जनवरी 2024 को मोनिका घर से निकलकर अंकित के पास पहुंची।
दोनों ने गाजियाबाद में शादी की और कई दिनों तक होटल में रहे। इसके बाद में घर वापस लौट आए। मोनिका ने बताया कि देर शाम बोलेरो में सवार होकर रिंकू उसके घर आया और अंकित का मर्डर कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर मोनिका घर से बाहर आई तो अंकित लहूलुहान पड़ा था। उसे गोली लगी हुई थी। अंकित ने मोनिका के सामने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मोनिका ने देखा कि आरोपी भाग रहे हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने मोनिका के बताए अनुसार संदिग्ध आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी है।