
लुधियानाः पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों और उनकी संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। लगातार पंजाब पुलिस द्वारा तस्करों की संपत्तियां फ्रीज की जा रही है। वहीं आज एडीसीपी-4 की अगुआई में थाना जमालपुर के इलाका में रहने वाले ड्रग तस्कर सुखबीर सिंह गोल्डी की गांव जंडियाला में 23 लाख 50 हजार की जायदाद को फ्रिज कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी गोल्डी से 530 ग्राम हेरोइन और एक इनोवा कार नंबर PB-11-BF-4877 और 24 हजार 700 रुपए की ड्रग मनी बरामद की थी।
जिसके बाद 26 अगस्त 2023 को गोल्डी पर 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट अधीन मामला दर्ज किया गया था। आरोपी के द्वारा बताई गई जायदाद के अलावा अब उसके साथियों पर भी पुलिस एक्शन लेने की तैयारी में है। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गोल्डी के साथियों की जायदादों को फ्रिज करने के लिए Competent अथारिटी दिल्ली के पास भेजे है, जिनकी मंजूरी होने के बाद ड्रग तस्करों की जायदादों को फ्रिज भी करवाया जाएगा। फिलहाल अभी गोल्डी का 100 वर्ग गज का गांव जंडियाली में मकान अटैच किया है। उसकी जायदादों के रिकार्ड विभाग खंगाल रहा है।