
बठिंडा : डबवाली रोड पर भारत माला योजना के तहत सिक्स लाइन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों ने सड़क जामकर धरना दिया। जिसके चलते गांव गुरुसर सैनेवाला के लोगों ने धरना लगाया। ग्रामीणों के मुताबिक प्रशासन ने कहा था कि आपके गांव के पास पुल बनाया जाएगा।
लेकिन उन्होंने पुल नही बनाया। जिसके विरोध के कारण गांववासियों ने धरना प्रदर्शन किया। भूपिंदर सिंह ने बताया कि हमारे गाँव के पास सड़क पार करने के लिए एक पुल बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी कागज़ों में पुल बना हुआ है, पर प्रशासन ने पुल नही बनाया। सड़क के दोनों ओर लोगों के खेत है। इसलिए गाँव की माँग है कि यहाँ एक पुल बनाया जाए।