
जालंधर, ENS: खिगरां गेट में पीड़ित लड़की की सहेली के भाई ने तेजधार हथियार से उस पर और उसके भाई पर हमला कर दिया। जिसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। वहीं इस मामले में दूसरा पक्ष भी सामने आया है। जिसमें चौकाने वाले खुलासे किए है। पीड़ित 19 वर्षीय लव ने आरोप लगाए है कि लवलीन सहित कई दोस्त हुक्का पीते है। और वह इस घटना से पहले भी मकसूदां में स्थित एम-2 होटल में हुक्का पी रहा था। पीड़ित का आरोप है कि वह उक्त लवलीन भी वहां पर हुक्का पी रही थी। इस दौरान उसने अन्य हुक्का मंगवाने के लिए उसे 500 रुपए देने के लिए कहा था।
पीड़ित का कहना है कि लवलीन ने वहां उसके 500 रुपए वाली बात गलत सुनी और वह सारा के साथ उसके पास आ गई। आरोप है कि लवलीन ने उसे धमकी दी कि वह अपने मोहल्ले में पहुंचे वहीं पर वह भी आ रही है। पीड़ित ने कहा कि जब वह मोहल्ले में पहुंचा तो वहां पर लवलीन का भाई अर्शदीप और उसका दोस्त पहले से मौजूद थे और उस पर उन्होंने ईंट से हमला कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि लवलीन के भाई ने चाकू से उस पर हमला करने की कोशिश की। जिसके बाद वह बचाव के लिए खंडा लेकर आया और उसने बचाव के लिए उन पर हमला किया।
दूसरी ओर लवलीन के भाई का कहना है कि उसकी बहन की खिगरां गेट पर सहेली रहती है। जहां उसकी सहेली के भाई ने पहले गलत बाते उसकी बहन को कही। जब उसने विरोध किया तो हमलावार ने तेजधार हथियार से उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि बाद में लड़के ने खुद पर किसी चीज से हमला कर दिया। दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत देने की बता कही है।
लाडोवाली रोड पर रहने वाली हरलवलीन, भाई अर्शदीप ने आरोप लगाए है कि वह उसे किसी लड़की से मिलवाए और वह उसे इसके 500 रुपए दे देगा। जब विरोध किया तो उस पर लड़की और खिगड़ा गेट पर रहने वाले लव ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद उनकी एक्टिवा पर भी तेजधार हथियार से हमला कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी। पीड़ित उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंची। जहां पीड़ित लड़की ने कहा कि गली के लोगों ने भी उक्त लव की पिटाई की। जिसके बाद वह खुद ही अपने सिर पर किसी नुकीली से हमला कर उपचार के लिए सिविल अस्पताल आ गया। इस सारे मामले में लव नामक युवक ने चौकाने वाले खुलासे करते हुए कहा कि एम-2 होटल में सरेआम हुक्का चलता है। जहां कई नाबालिग और युवा लड़के-लड़कियां हुक्का पीने के लिए आते है।