
गुरदासपुर : नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत होने की खबर सामने आई है। मृतक की पहचान बंटी के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक युवक के शव की बाजू पर नशे का इंजेक्शन लगा हुआ था। मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्हें मोहल्ले से किसी ने सूचना दी कि उनका बेटा बंटी श्मशान घाट में बेसुध पड़ा हुआ है।
Punjab: Youth dies due to drug overdose #Punjab #Youth #dies #due #to #drug #overdose #Encouterindia #encouternews pic.twitter.com/PQfDCpSWqg
— Encounter India (@Encounter_India) August 2, 2024
जब उन्होंने वहां पर जाकर देखा तो उसकी बाजू पर इंजेक्शन लगा हुआ था और उसके साथी वहां से भाग चुके थे। तभी वह अपने भाई को उठाकर निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने कहा कि उनके भाई की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है। परिजनों ने मांग की जो युवक उसको अपने साथ लेकर गए थे और नशे की हालत में श्मशान घाट में छोड़कर भाग गए उनके खिलाफ बनती सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस मामले को लेकर सिटी थाने के प्रभारी गुरमीत सिंह ने कहा कि उनके पास इस मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयानों के अधार पर मामले की जांच की जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।