मोहालीः जिले के मुंधो संगतियां गांव के ग्रामीणों ने प्रवासी श्रमिकों को गांव में न रहने देने का प्रस्ताव पारित किया है। इस संबंध में गांव के युवाओं के नेतृत्व में गांव के बुजुर्ग एकत्रित हुए और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किसी भी प्रवासी को गांव में रहने के लिए जगह नहीं दी जाएगी और न ही किसी प्रवासी का आधार कार्ड और वोटर कार्ड गांव में बनाया जाएगा। गांव में रहने वाले प्रवासियों को गांव छोड़ने के लिए कुछ दिनों का समय दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में लगातार चोरी और लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं, जो दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों द्वारा की जाती हैं, इसलिए हमने अपने गांव की सुरक्षा के लिए यह संकल्प लिया है।
वहीं दूसरी ओर लक्खा सिधाना गांव मुंधो संगतियां पहुंचकर ग्रामीणों के फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये प्रवासी श्रमिक ट्रेन से पंजाब आते हैं और उनकी पृष्ठभूमि किसी को नहीं पता होता। जब कोई प्रवासी गैरकानूनी घटना को अंजाम देकर भाग जाता है तो पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगता। लक्खा सिधाना का कहना हैकि ये लोग गैरकानूनी घटना को अंजाम देकर पंजाब से भाग जाते हैं। इसलिए ग्रामीणों द्वारा लिया गया फैसला सराहनीय है।
उधर, जब इस संबंध में प्रवासी मजदूरों से बात की तो उनका कहना है कि वे आजाद देश में रहते हैं। पंजाब में हर नागरिक को रहने का अधिकार है। यदि उनमें से कोई भी कोई गैरकानूनी कार्य करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। परंतु सभी लोगों के विरुद्ध ऐसा फैसला प्रस्ताव पारित करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि वे रोजी रोटी की खातिर पंजाब आते हैं और पंजाब ने उन्हें रोजी रोटी और सम्मान दिया है। लेकिन अब गांव में इस तरह के फैसले से वे काफी निराश हैं और वे गांव के लोगों से ऐसा कदम न उठाने की अपील करते हैं।