
हिमाचलः राज्य में जनजातीय जिले लाहौल स्पीति में बुधवार को आधी रात के समय तीन बार भूंकप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है। जमीन के अंदर इसकी गहराई 5 किलोमीटर बताई गई थी। यह झटके रात के करीब 1:11 बजे लगे। इस दौरान घरों में सो रहे लोग घरों से बाहर निकल आए ओर काफी समय तक लोग सड़कों पर खड़े रहे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पृथ्वी के नीचे घूमने वाली प्लेट्स के आपस में टकराने की वजह से पृथ्वी की सतह के नीचे कंपन उत्पन्न होती है। जिसके कारण भूकंप के झटके महसूस होते हैं।