
जयपुरः ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जिससे यात्री ऑनलाइन भुगतान कर अपना यात्रा टिकट आसानी से लें सकेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के सभी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट खिड़की पर क्यूआर डिवाइस लगाई गई है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए जयपुर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन भुगतान की सुविधा चालू कर की गई है। जयपुर मंडल में 99 रेलवे स्टेशनों की टिकट खिड़की पर लगभग 150 क्यूआर डिवाइस लगाई गई है।
जयपुर, गांधीनगर, दुर्गापुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, सीकर, झुंझुनूं, रींगस, फुलेरा, किशनगढ़ और अन्य स्टेशनों पर यह क्यूआर लगाया गया है, जिससे प्रतिदिन रेलवे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा में विस्तार हुआ है। अब यात्री रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की पर लगे क्यूआर डिवाइस की ओर से ऑनलाइन भुगतान कर अपना यात्रा टिकट बना सकेंगे।