
चंडीगढ़ : मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया। पिछले करीब एक पखवाड़ा से उमस भरी गर्मी ने पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोमवार मौसम में आए हल्के बदलाव के बाद तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली है। राज्य के अधिकतम औसतन तापमान में 1.3 डिग्री की कमी देखने को मिली।
मौसम विभाग के अनुसार,आज और आने वाले 3 दिन पंजाब में बारिश को लेकर अलर्ट रहेगा। अनुमान है कि इन चार दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पंजाब के 5 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के अन्य जिलों में भी बारिश होने का अनुमान है।
बुधवार को पंजाब के 7 जिलों में ओरेंज और 9 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान जहां मानसून के एक्टिव होने, वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते पंजाब के अधिकतर इलाकों में बारिश का अनुमान है।