
गुरदासपुर। बटाला के एक निजी अस्पताल श्री बावा लाल अस्पताल में अचानक एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसके बाद अस्पताल के अंदर धुआं फैल गया। वहीं, जान बचाने के लिए लोगों में अफरातफरी मच गई। जहां, मरीज अस्पताल से बाहर भागते हुए दिखे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।