लुधियानाः क्राइम की वारदातों पर नकेल कसते हुए थाना 5 की पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक्टिवा, बाइक, लोहे की रॉड, दात और 5 फोन बरामद किए है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय अंकुश कुमार पुत्र कलीड़ेह वर्मा निवासी न्यू भगत सिंह नगर लुधियाना, हिमांशु रावत पुत्र छोटू निवासी मोहल्ला शाम नगर फाटक, गांव सुनेत, लुधियाना और छोटू पुत्र जगदीश निवासी शहीद भगत सिंह नगर लुधियाना के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने रात के समय लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को काबू किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी देर रात बाइक पर सवार होकर शहर के अलग-अलग जगहों में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ दौरान ओर खुलासे होने की संभावना है।