
बठिंडाः जिले में भुच्चों मंडी में बीते दिन नगर कौंसिल प्रधान से लूट की वारदात का मामला सामने आया था। जहां नगर कौंसिल के प्रधान से तेजधार हथियार के बल 2.90 लाख रुपए लुटेरों ने लूट लिए थे। वहीं आज पुलिस ने इस लूट की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने लूट के दौरान इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी बरामद किया है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी-2 ने बताया कि बीते दिन बठिंडा के भुच्चो कैंची में एक व्यक्ति से 2,9000 की लूट हुई थी, दरअसल पीड़ित अपनी दुकान बंद करके एक्टिवा स्कूटर पर घर जा रहा था। इस दौरान कार सवार आरोपी तेजधार हथियार के बल से 2.90 लाख की नगदी छीनकर फरार हो गए।
डीएसपी ने कहा कि उनकी टीम ने कुछ ही घंटों में गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के कब्जे से नकदी मोबाइल फोन कार भी बरामद किया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर अदालत में पेश किया जाएगा ताकि आरोपियों से पूछताछ के दौरान ओर भी खुलासे हो सके।