
जालंधर, ENS: देहात पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत फिल्लौर पुलिस ने 2 तस्करों सहित महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इसमें एक पुरुष और महिला चचेरे भाई-बहन है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए फिल्लौर के इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर अमनदीप कौर ने टीम के साथ नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान जीटी रोड़ से गोराया को जाती सर्विस लाइन नजदीक ब्रीजा कार नंबर PB-36-K-7294 खड़ी दिखाई दी। उन्होंने कहा कि जब गाड़ी की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। 3
काबू किए गए आरोपियों की पहचान गुरलीन सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी धुक्केवाल थाना मोरटीयाना होशियापुर, बलविंदर कौर पत्नी रणदीप सिंह निवासी सदर फगवाड़ा और कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा पुत्र प्रकाश राम निवासी गांव मुठडा कलां फिल्लौर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तालाशी दौरान 20 ग्राम हेरोइन, डिजीटल कांटा और लाइटर बरामद हुए है। जिसके बाद उनकी टीम ने नए कानून के मुताबिक आरोपियों की वीडियोग्राफी की गई। इस दौरान आरोपियों से पूछताछ के बाद कुलविंद को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले में अपराध 29-एनडीपीएस एक्ट की बढ़ोतरी की है।
पुलिस रिमांड हासिल कर उनसे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला कि दोषी गुरलीन सिंह और बलविंदर कौर आपस में मामा बुआ के बच्चे है। ये दोनों लंबे समय से चीटे का सेवन कर रहे हैं और नशीली दवाएं बेचने का कारोबार भी करते हैं। उक्त आरोपी सस्ता नशा खरीदकर महंगे दामों पर बेचते थे और उक्त नशे को बेचकर जो पैसे कमाते थे उसका वह नशा खरीदकर खुद पी लेते थे।