
गुरदासपुरः बटाला में भाईयों की गली में बीते दिन गोली चलने का मामला सामने आया था। इस घटना में गोली लगने से योद्धा नाम के युवक की मौत हो गई और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं योद्धा की मौत के बाद आज परिजनों ने विरोध जताते हुए बटाला चंडीगढ़ रोड को जाम कर दिया है। वहीं योद्धा के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक विरोध जारी रहेगा। वहीं इस मामले को लेकर एसएसपी बटाला के निर्देश पर 5 टीमें बनाई गई हैं जो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं और आरोपियों के कुछ रिश्तेदारों ने भी छापेमारी की गई है। बताया जा रहा हैकि इस घटना के बाद आरोपियों के रिश्तेदारों को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने भी बुलाया है।
मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा। उन्होंने परजिनों को आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आश्वासन देते हुए धरना खत्म करने की अपील की है। वहीं परिजनों द्वारा लगाए बटाला चंडीगढ़ रोड पर लगाए गए धरने के बाद लंबा जाम लग गया और लोगों को दूसरे रास्तों से जाने का परिजनों द्वारा आग्रह किया जा रहा है।