
ऊना/ सुशील पंडित : अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में महाविद्यालय की छात्रा नेहा कुमारी का डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी पुणे में सिलेक्शन होने पर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने मेमेंटो देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने कहा कि इस उपलब्धि से महाविद्यालय बंगाणा और इस क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। नेहा एक अति होनहार छात्रा है, जोकि बंगाणा तहसील के गांव बड़ोआ डाकघर तलमेहडा की निवासी हैं।
उनके पिता हरविंदर सिंह एक राजमिस्त्री है और माता एक गृहणी है। नेहा महाविद्यालय बीएससी की टॉपर है, इसके अलावा वह अन्य महाविद्यालय के रचनात्मक गतिविधियों में भी भाग लेती थी । नेहा आईआईटी जेम बायो टेक्नोलॉजी के माध्यम से डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी पुणे सिलेक्ट हुई है जोकि डीआरडीओ से संचालित है, नेहा अब वहां से मेट्रियल साइंस में एमएससी करेगी जो कि इस क्षेत्र और हमारे महाविद्यालय के लिए गर्व की बात हैं।इस अवसर पर उपप्राचार्य रेखा शर्मा, प्रोफेसर अणु लखनपाल, प्रोफ़ेसर अनिल शर्मा, प्रोफ़ेसर नंद लाल, डॉ. विनोद कुमार, प्रोफेसर सिकंदर नेगी और डॉ. कुलदीप मौजूद रहे।