
बठिंडाः जिले के गांव लोपो से दुखद घटना सामने आई है। जहां 5वीं कक्षा में पढ़ने वाली 10 वर्षीय छात्रा को उसके जन्मदिन पर ही सांप ने डंस लिया। इस घटना में छात्रा की मौत होग ई। वहीं मामले की जानकारी देते हुए लड़की के चाचा कुलविंदर सिंह दुल्लेवाला ने बताया कि गांव लोपो में हरसिमरन कौर 5वीं कक्षा की छात्रा थी, और देर रात वह अपने आंगन में सो रही थी।
इस दौरान कूलर की ठंडी हवा के चलते उसे ठंड लगने लग गई। जिसके चलते वह बेडरुम में चली गई। लेकिन बिस्तर पर पहले से ही सांप मौजूद था और उसने बच्ची को डंस लिया। सांप के डंसने से बच्ची बेहोश हो गई, जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा दुखद बात यह है कि बर्थडे के दिन ही उसकी मौत हुई है।