
लुधियाना : अलग-अलग इलाकों में लोगों को पानी और बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शहर के अलग-अलग इलाकों में लोग बिजली और पानी की समस्या को लेकर पंजाब सरकार और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। वार्ड नंबर 47 में रहने वाले लोगों को पानी की समस्या हो रही है।
जिसके चलते लोगों ने खाली बाल्टियां लेकर आधी रात को धरना प्रदर्शन किया। इलाकानिवासियों से बताया कि पहले पहले तो एक दिन के बाद पानी आता था, तब भी पानी की समस्या रहती थी। लेकिन अब जब लोकसभा चुनाव हुआ, तब से बिजली-पानी नहीं आ रही है।इलाकानिवासी कई बार नगर निगम के अधिकारियों के दफ्तरों में जा चुके है। लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही।
उन्होंने कहा कि अगर दो दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे नगर निगम के बाहर धरना लगाएंगे। इलाकानिवासियों ने कहा पानी के बिना कोई काम नही हो सकता, खाना नहीं बन सकता, कपड़े नहीं धुल सकते, यहां तक कि पीने के पानी की भी समस्या आ रही है। लोगों ने कहा कि अगर टैंकर आता है, कुछ देर बाद पानी का टैंकर खाली हो जाता है। पानी नहीं आने पर लोगों ने सरकार के खिलाफ धरने लगाए।