
नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार 7वां बजट पेश करके इतिहास रचने जा रही हैं। दरअसल, आज बजट जारी करने के साथ वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ देंगी। हालांकि, सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड अब भी देसाई के पास ही है। वहीं बजट घोषणा से पहले शेयर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में 200 से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। वहीं निफ्टी में भी 60 अंकों का इजाफा देखने को मिल रहा है।
शेयर बाजार निवेशकों को उम्मीद है कि कैपिटल एक्सपेंडिचर में इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से रेलवे और इंफ्रा स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। एक दिन पहले मंगलवार को शेशर बाजार 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में साढ़े तीन फीसदी की गिरावट देखी गई थी। वैसे बीते दस साल के आंकड़ों को देखें तो बीते 11 बजट में सेंसेक्स और निफ्टी 7 बार गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, एशियाई मार्केट आज मिक्स्ड कारोबार कर रहे हैं। जहां चीन का शंघाई कंपोजिट 0.51% नीचे है तो वहीं, जापान के निक्केई में 0.20% की तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.12% की गिरावट दर्ज की गई है। FIIs यानी फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने बीते दिन 22 जुलाई को 3,444.06 करोड़ के शेयर्स खरीदे हैं। जबकि इस दौरान DII यानी डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 1,652.34 करोड़ के शेयर्स सेल किए हैं।