
नई दिल्लीः ‘बिग बॉस के सीजन 17’ में नजर आ चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनिया बंसल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सोनियां के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना के बाद से फैंस काफी परेशान नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस को बेचैनी की शिकायत हुई, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गौर हो कि मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। शो को लेकर खूब चर्चा भी हो रही है।
Bigg Boss 17 star Soniya Bansal was hospitalized after a panic attack at an event #SoniyaBansal #BiggBoss17star #hospitalized #panicattack #event #shockingNews #Budget2024 #Budget2024 #Viralvideo #encounterinia #twitterX pic.twitter.com/74dDvxfeMs
— Encounter News (@Encounter_India) July 23, 2024
बीती रात शो की एक कंटेस्टेंट को लेकर खबर आई कि उन्हें पैनिक अटैक आया है और इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही ये खबर आई तो इंटरनेट पर हलचल बढ़ गई और सभी उनके लिए दुआ करने लगे। वहीं एक्ट्रेस के करीबी सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से सोनिया की तबियत ठीक नहीं है और हेल्थ संबंधी परेशानियों की वजह से बीते 4 महीनों से उन्हें पैनिक अटैक जैसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सोनिया अपनी हिम्मत बांधे रखती है और इससे बाहर निकलने के लिए इससे लड़ रही है।
सामने आई जानकारी की मानें तो सुनने में आ रहा है कि अभी एक्ट्रेस को अस्पताल में रहना होगा। करीबी सूत्र की मानें तो सोनिया को देर रात तक अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली थी। हालांकि अब वो बेहतर महसूस कर रही हैं। डॉक्टर लगातार सोनिया के ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य चीजों की जांच कर रहे हैं। कुछ दिनों के लिए डॉक्टर ने अभिनेत्री को आराम करने के लिए कहा है, जिसकी उन्हें बहुत जरूरत है। इतना ही नहीं बल्कि इस वजह से सोनिया को दो दिन और अस्पताल में रहने की सलाह दी गई है और वो दो दिन और भी अस्पताल में रह सकती हैं।