
अमृतसरः मजीठा विधानसभा क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा सरेआम गुंडागर्दी का नंगानाच देखने को मिला। दरअसल, हमालावारों ने हंगरी पॉइंट के मालिक पर तेजधार हथियारों से हमला किया है। इस घटना में मालिक को गंभीर चोटें आईं है। मालिक का कहना है कि जोबन नामक व्यक्ति उनके पास काम करता था और उसके कुछ बदमाशों के साथ संबंध होने के चलते हमने उसे नौकरी से से निकाल दिया था।
पीड़ित का आरोप हैकि इसी बात को लेकर उसने 5 से 6 लड़कों को लाकर उस पर हमला कर दिया। दूसरी ओर इस मामले को लेकर सागर प्रीत के परिवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सागर प्रीत को पुलिस ने बिना किसी कारण के उठाया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया, जबकि घटना के समय सागर प्रीत घर पर मौजूद था। उन्होंने कहा कि जिस समय यह घटना हुई है उसका सबूत भी उनके पास सीसीटीवी कैमरे में मौजूद है।
उन्होंने कहा कि सागर प्रीत सिंह उस समय गांव गहरी में मौजूद था। मीडिया से बात करते हुए पुलिस ने बताया कि सागर प्रीत सिंह पहले भी रैकी करने आता था और उस दिन भी वह पल्सर मोटरसाइकिल पर उनके साथ था और जिस दिन घटना हुई थी वह किनारे खड़ा था।