
नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-90 के भूटानी अल्फाथम बिल्डिंग परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब सोमवार शाम को एक युवक ने बिल्डिंग की 27वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान राज वर्मा पुत्र जय सिंह निवासी एन 32 बम्होरी कला जिला महोबा के मूल निवासी के तौर पर हुई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस की ओर से सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन नोएडा पहुंच गए है।
नोएडा पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा में एक कमर्शियल हाई राइज बिल्डिंग से कथित तौर पर कूदने से सोमवार को 21 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। नोएडा पुलिस को संदेह है कि मृतक ने घरेलू मुद्दों के परेशान होकर खुद की जिंदगी को समाप्त करने का फैसला लिया होगा। नोएडा पुलिस के अनुसार यह घटना सेक्टर 142 थाना क्षेत्र के सेक्टर 90 में वाणिज्यिक परिसर में शाम पांच बजे की है। मृतक वर्तमान में पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर दिल्ली में रह रहा था।
नोएडा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वर्मा ने पहले इलाके में एक डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के रूप में काम किया था। पिछले कुछ समय से वह बेरोजगार चल रहा था। वह जॉब की तलाश में था। पुलिस के मुताबिक इस घटना की सूचना मिलने पर के बाद पुलिस की टीम भूटानी अल्फाथम पहुंची। पुलिस ने राज वर्मा को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नोएडा पुलिस की शुरुआती जांच से पता चलता है कि घरेलू उलझनों से परेशान होकर युवक ने यह कदम उठाया। इस माले में पुलिस की जांच अभी जारी है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।