

बही मंदिर कमेटी द्वारा पूर्व मंत्री विरेंद्र कंवर उनकी धर्म पत्नि मीना कंवर एवं परिवार के सदस्यों को मंदिर की तरफ से चुनरी देकर सम्मानित किया। मंदिर कमेटी के चेयरमैन प्रवीण शर्मा ने बताया कि पूर्व मंत्री विरेंद्र कंवर एवं उनके परिवार की सदाशिव मंदिर से अटूट आस्था है और हर वर्ष मंदिर में आकर सावन मास में विधिवत पूजा अर्चना करते है। शर्मा ने कहा कि मंदिर कमेटी द्वारा सावन मास में भक्तो के लिए सारी व्यवस्था की पूरी तैयारिया की है।
पूर्व मंत्री बिरेंद्र कंवर ने विशेष सम्मान के लिए मंदिर कमेटी और खास कर चेयरमैन प्रवीण शर्मा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि धौमेश्वर मंदिर कुटलैहड़ विस क्षेत्र में सबसे बड़ा धार्मिक स्थल हैं। और सदाशिव मंदिर से हमारी पुरानी आस्था भी हैं। बहीं पूर्व मंत्री विरेंद्र कंवर ने सदाशिव मंदिर में हर व्यवस्था को जांचा और गौशाला का निरीक्षण करने के बाद कमेटी के चेयरमैन और सदस्यों को बेहतर कार्य करने पर बधाई दी। बही सावन मास के प्रथम रविवारी संध्या पर साजन और निशा के साथ डा केशवानंद शर्मा ने भोलेनाथ की महिमा का गुणगान भी किया। इस मौके पर कमेटी सदस्य पंडित रमेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।