
लुधियाना : साहनेवाल नजदीक हाईवे पर देर शाम एक ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान मीनाक्षी के तौर पर हुई है। जबकि उसके पति के मामूली चोटें आई। महिला पति के साथ पटियाला काली माता मंदिर से माथा टेककर वापस जालंधर घर जा रही थी। हादसा इतना भयावक था कि ट्रक ने महिला को काफी दूर तक खसीट कर बुरी तरह कुचल दिया। थाना साहनेवाल के अधीन पड़ती पुलिस चौकी कंगवाल की पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घायल विशाल कुमार ने बताया कि वह जालंधर के इलाका वर्कशॉप चौक स्थित संत नगर कॉलोनी में रहता है। वह अपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ शनिवार की सुबह पटियाला में स्थित काली माता मंदिर में माथा टेकने गया था। जहां रास्ते मे साहनेवाल नजदीक महिंद्रा कार के शोरुम के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके बाइक को टक्कर मारी दी।
जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया, तो वह बाइक के साथ सड़क किनारे जा गिरा और बाइक की पिछली सीट पर बैठी उसकी पत्नी ट्रक के पिछले टायरों के नीचे आ गई। पुलिस चौकी कंगनवाल के जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल जसवीर सिंह ने बताया कि मृतका महिला के पति के बयानों पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने कहा कि आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाल कर जल्द ही आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।