
जालंधर, ENS: नूरां सिस्टर की ज्योति नूरां और कुणाल पासी मामले में बीते दिन पुलिस ने कुणाल पासी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद कुणाल पासी के समर्थकों में रोष पाया जा रहा है। इस दौरान आज कुणाल पासी के समर्थकों ने थाना रामामंडी के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। कुणाल पासी के समर्थकों का कहना है कि दोनों ने शिकायत दी थी तो पर्चा एक पर क्यों दर्ज किया गया है।
समर्थकों का आरोप है कि कुणाल के साथ धक्केशाही हो रही है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर थाना प्रभारी से मुलाकात करने पहुंचे तो थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों के पास जाने के लिए कह दिया। उनका कहना है कि थाना प्रभारी कह रहा है कि पर्चा दर्ज में वह कुछ नहीं कह सकते। अब समर्थकों ने पुलिस अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है। बता दें कि 2 दिन पहले देर रात ज्योति नूरां और कुणाल पासी ने एक-दूसरे पर फोन के जरिए लिद्दड़ा फ्लाईओवर के पास मिलने के लिए बुलाया था।
इस दौरान जहां ज्योति नूरां ने कुणाल पासी और उसके साथ मौके पर आए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अश्लील हरकते करने के आरोप लगाए थे, वहीं कुणाल पासी ने ज्योति नूरां और उसके साथ आई-20 कार में सवार होकर आए अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खुद पर हमला करने के आरोप लगाए थे। लेकिन बीते दिन एसीपी निर्मल ने ज्योति नूरां के बयानों पर कुणाल पासी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। जिसको लेकर आज कुणाल पासी के समर्थक थाना रामामंडी पहुंच गए है और पुलिस प्रशासन पर एक तरफा कार्रवाई करने के आरोप लगा रहे है।