
लुधियानाः भारतीय किसान मजदूर यूनियन और भारतीय किसान यूनियन दोआबा, टैक्सी यूनियन और ट्रक यूनियन की एक संयुक्त बैठक डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में बुलाई गई। बैठक में डिप्टी कमिश्नर एनएचआई के अधिकारी और पुलिस अधिकारी शामिल हुए। बैठक एनएचआई की ओर से टोल प्लाजों पर बढ़ाए गए दामों के विरोध में बुलाई गई थी।
मीटिंग खत्म होने के बाद बाहर आए किसानों ने बताया कि बैठक में सिर्फा विचार-विमर्श हुआ है, लेकिन किसी भी बात को लेकर कोई हल नहीं निकाला गया। उन्होंने कहा कि वह एनएचआई को कई बार पत्र लिख चुके हैं लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है।
उन्होंने आरोप लगाया कि एनएचआई की ओर से जो अधिकारी मौके पर आया था उसे मामले संबंधी कोई भी जानकारी नहीं थी, वह जब उनसे कुछ पूछा जाता था तो वह सिर्फ अपना सिर हिलाते रहे लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। किसानों ने कहा कि वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, अब 23 जुलाई को माननीय उच्च न्यायालय में तारीख है, वहां अपना जवाब दाखिल करेंगे। उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा से करोड़ों रुपये वसूले जाते हैं, लेकिन सुविधाओं के नाम पर शून्य है।