
अमृतसरः भारत-पाक सीमा पर स्थित रावी दरिया के पार खेती करने वाले किसानों की समस्याएं सुनने के लिए कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल विशेष तौर पर पंज गराई गांव पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने रावी नदी का भी दौरा किया।
इस मौके कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है, पंजाब सरकार ने उन नदियों को मजबूत करने के लिए कदम उठाए हैं जो पिछले दिनों बाढ़ की स्थिति में थीं। इस दौरान आज हम किसानों से बात करने आए हैं। इस मानसून सीजन में किसानों की फसलों को नुक्सान न पहुंचे इसलिए उनकी समस्या सुनने पहुंचे और उनकी राय के साथ किनारों को मजबूत किया जाएगा। साथ ही मंत्री धालीवाल ने किसानों से अपील की कि वह सरकार का सहयोग करें और बांधों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करें, जिससे भविष्य में बाढ़ की स्थिति पैदा हो।